आज के बच्चे कल के भारत हैं। उनके कंधों पर केवल अपने परिवार का ही नहीं बल्कि पुरे देश का भविष्य है, ऐसे में देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण बेहतरीन शिक्षा के बिना कल्पना करना भी असंभव है।
तो उस भविष्य का मार्ग सही दिशा में है या नहीं क्या आप यह सुनिश्चित करते हैं !
जो शिक्षक आपके बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं उनके खुद के शिक्षा का स्तर कैसा है ?
जिस स्कुल में आपका बच्चा शिक्षा ग्रहण करने जाता है वहाँ की आधारभूत संरचना कैसी है क्या आप इसका समय – समय पर निरक्षण करते हैं !
क्या आप अपने बच्चे का प्रोग्रेस रिपोर्ट और उनके सिलेबस को ट्रैक कर पाते हैं ?
आपका बच्चा समय पर स्कूल पहुँचता है या नहीं क्या यह जानकारी आपको रोज मिलती हैं ?
अगर जवाब ना है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है, प्रेसिडेंट कलाम मेमोरियल स्कूल (मौजमपुर, मुंगेर) का निर्माण ही इन्हीं सब समस्याओं को समाधान करने के लिए हुआ है।
हम आपके बच्चों को वक्तिगत मेंटरशिप बेहद अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रदान कराते हैं, साथ ही हम आपको मोबाइल एप्लीकेशन प्रोवाइड कराते हैं जिसकी मदद से आप बेहद आसानी से अपने बच्चे का प्रोग्रेस रिपोर्ट ट्रैक कर पाते हैं जैसे :- – –
रियल टाइम अटेंडेंस
होमवर्क, क्लास टाईमटेबल, टेस्ट रिजल्ट, मार्कशीट, अचीवमेंट्स इत्यादि।
# साथ ही साथ हम बेहद उच्च लेबल की बुनियादी सुविधा प्रदान कराते हैं !
# कंप्यूटर क्लासेज
# साइंस लैब
# शानदार प्लेग्राउंड
# लाइब्रेरी
# CCTV
# ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी
# स्कुल का अपना एम्बुलेंस
# स्मार्ट क्लासेज
# स्कुल का अपना मोबाइल एप्लीकेशन बच्चों और अभिभावकों के लिए।
तो यदि आप भी अपने बच्चे का उज्जवल भविष्य निर्माण चाहते हैं तो बिना संकोच के आज और अभी हम से संपर्क करें आपके बच्चे का भविष्य निर्माता आपका इंतजार कर रहें हैं। चुकी हमारी प्राथमिकता उच्च गुणवक्ता की शिक्षा प्रदान करना है इसलिए सीट की संख्या सिमित है जल्दी करें। बेझिझक कॉल करें +91 620 396 5937 या हमरे कैंपस में पधारें। धन्यवाद
2JVV+723, Deoghar Rd, Maujampur, Rampur, Bihar 813321